Instagram Se Paise Kaise Kamaye ? पूरी जानकारी

आज कल लगभग सभी instagram का उपयोग करते है और दिन प्रति दिन इनके यूजर की सख्या भी बढ़ रही है। इंस्टाग्राम को हर 14 वर्ष से अधिक बच्चे यूज़ करने लगे है जिससे इसके यूजर प्रतिवर्ष बढ़ते है। इंस्टाग्राम का उपयोग तो सभी करते है लेकिन बहुत से लोगो को यह  पता नही होगा कि instagram se paise kaise kamaye(इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए)

जी हाँ आप भी इंस्टाग्राम में बहुत से तरीको से पैसे कमा सकते है इसी के ऊपर आज का हमने आर्टिकल लिखा है ताकि जिन लोगो को यह नही पता कि इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए उन्हें ये जानकारी मिल सके। आज इस आर्टिकल को आप पूरा पढिये हमे यकीन है इससे आपको बहुत ही अच्छी जानकारी मिलेगी।

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए-Instagram se paise kaise kamaye


जैसा कि आप जानते है इंस्टाग्राम बहुत बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है इसमें 80 प्रतिशत लोगो की आयु 20 वर्ष से कम होती है इससे यह पता चलता है कि इंस्टाग्राम युवाओ में बहुत पॉपुलर है और इस दुनिया मे बहुत से ऐसे लोग है जो इंस्टाग्राम से लाखों कमाते है महीने में वे किन तरीको से कमाते है आज हम आपको सारे तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप एक अच्छा खासा पैसे इंस्टाग्राम से कमा सकते है आपके instagram follower चाहे 500 या फिर 1 हजार या उससे अधिक आप इन तरीकों को फॉलो करके इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है| 

अगर आप अभी अभी इंस्टाग्राम चलना शुरू किया है और आपके account में 100 से भी कम फॉलोवर है तो हमने इसके ऊपर भी एक आर्टिकल लिखा है कि इंस्टाग्राम फॉलोवर कैसे बढ़ाएं? आप इस आर्टिकल को पढ़ कर अपने फॉलोवर बढ़ा सकते है

विटामिन क्या है? कितने प्रकार के होते है? पूरी जानकारी 

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए-Instagram se paise kaise kamaye 2021

                                                        
Instagram se paise kaise kamaye


Instagram
से आप से पैसे कमा सकते है चाहे आपके फॉलोवर जितने भी हो 500,या 1000 जिसके बारे में आज हम आपको डिटेल में बताएंगे-

1)Affliate Marketing 

Instagram se paise kaise kamaye

Affliate मार्केटिंग से भी आप इंस्टाग्राम से अच्छा पैसे कमा सकते है आप amazon और flipkart जैसे कंपनियो को affliate program जॉइन करके उनके प्रोडक्ट से अपना affliate लिंक ले सकते है और उसे आप अपने इंस्टाग्राम में शेयर करते है तो उस लिंक से जितने लोग उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे उससे आपको कमीशन मिलेगा। किसी समान का मूल्य 5000 है जिसमे 5% का कमीशन है और आपके 500 फॉलोवर है और उनमें से 50 लोगो ने आपके affliate लिंक से सामान खरीदा तो आपको 2500 का मुनाफा हो जाएगा एक दिन में इस तरीके से आप आसानी से पैसे कमा सकते है।

2)Sponsership 

Sponsership से भी आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है सभी फेमस influencer इसी से लाखों की कमाई करते है यह affliate marketing से अलग होता है जिसमे आपको दूसरे कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है। अब आप लोगो को लगेगा कि हमे स्पॉन्सरशिप कैसे मिलेगी इसके लिए हमने नीचे कुछ वेबसाइट के नाम दिए है जिसमे आपको लॉगिन करना है इस वेबसाइट में कंपनिया अपने प्रोडक्ट को डालती है जिसे वो sponser करवाना चाहते है और बाकी जानकारी आपको वेबसाइट में मिल जायेगी।

Sponsership देने वाली वेबसाइट:-

1)famebit.com
2)revfluence.com
3)chamboost.com
4)gosnap.com
5)aspireiq.com
6)heepsy.com

3)Account Pramote करके

Instagram se paise kaise kamaye

आप दूसरों से इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रमोट करके भी पैसे कमा सकते है। इसका मतलब यदि आपके फॉलोवर ज्यादा है 4-5 हजार और दूसरे यूजर के कम है तो वो आपको कॉन्टैक्ट करेगा या आप उसे कांटेक्ट कर सकते है कि हम आपके फॉलोवर बढ़ाने के लिए आपके अकॉउंट को प्रमोट करेंगे अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट में और इसके बदले आप फॉलोवर के बदले पैसे चार्ज कर सकते है।

4)Instagram Account sell करके 

इंस्टाग्राम में आप इस तरीके से भी पैसे कमा सकते है कई अमीर लोग क्या करते है की दूसरे लोगो से अकॉउंट खरीदते है और उसके बदले वे उन्हें पैसे देते है। लेकिन इसमें आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ती है फॉलोवर बढ़ाने में एक बार आपके फॉलोवर ज्यादा बढ़ गए फिर आप उसे बेच सकते है आपको जिस id को बेचना है उसके बायो में for sell लिख सकते है फिर जिसको अकॉउंट खरीदना होगा वो आपको कॉन्टैक्ट करेगा।

5)अपने Product sell करके 

Instagram se paise kaise kamaye

यह भी एक अच्छा तरीका है इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का अगर आपका कोई दुकान है कपड़े का दुकान या फिर जूते चप्पल का या अन्य कोई तो आप अपने सामान को इंस्टाग्राम से भी बेच सकते है और जिन्हें खरीदना होगा वो आपसे संपर्क करके इससे आपको कमाई भी होगी और आपके प्रोडक्ट की ब्रांडिंग भी बनेगी। और जितने ज्यादा आपके followers होंगे उतने ज्यादा आपके Product Sell होंगे। 

6)Photo Editing से 

जी हाँ आप दूसरों के फोटोज को एडिट करके पैसे कमा सकते है अगर आप एडिटर है तो इससे भी आपको अच्छी कमाई होगी और आपके फॉलोवर भी बढ़ेंगे। लेकिन इसके लिए आपको अच्छी फ़ोटो एडिटिंग आनी चाहिए प्रोफेशनल जैसे तभी आप एक अच्छे एडिटर बन सकते है कई लोग अपने फोटोज को एडिट करवाते है बड़े influencer भी अपने फोटोज को अच्छे editer से एडिट करवाते है अगर आप फ़ोटो एडिटिंग सीखना चाहते है तो आप आसानी से यूट्यूब में जाकर पॉपुलर फ़ोटो एडिटिंग प्लेटफार्म photoshop आदि और सिख सकते है और मुनाफा कमा सकते है|

तुलसी पूजा क्यो मनाई जाती है ?

Instagram से कितने पैसे कमा सकते है ?

Instagram दुनिया का बहुत बड़ा Social Media Platform हैं। और इसके users करोड़ो में है instagram के आप कितने पैसे कमा सकते है ये आप पे depend करता है हमने आपको 6 तरीके बताए है और यह इस बात में भी निर्भर करता है कि आपके follower कितने हैं आपके follower ज्यादा है और आप Affiliate Marketing करते है और sell ज्यादा होगी तो आप Monthly 9-10 हजार कमा सकते है। instagram से आप महीने में यकीनन 40-50 हजार तक कि कमाई कर सकते है अगर आपके follower ज्यादा है और Real है तब। 

Instagram से पैसे कैसे कमाए -Conclustion


इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 
इस पोस्ट में हमने आपको उन सारे तरीको के बारे में बताया जिनसे आप पैसे कमा सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है हमारी यही कोशिश रहती है कि आपको online पैसे कैसे कमाए के बारे में अच्छी जानकारी प्रदान करे।

आपको हमारा यह पोस्ट इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए-instagram se paise kaise kamaye कैसा लगा कमेंट में जरूर बताइयेगा।अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तो से जरूर शेयर कीजिये और भी अच्छी जानकारी के लिए एकबार हमारे साइट में visit जरूर कीजिये।