Blogging Se Paise Kaise Kamaye ? इन हिंदी 7 तरीके

क्या आपको पता है Blogging से पैसे कैसे कमाए ? आपने कही न कही Blogging का नाम तो सुना होगा। पर क्या आप जानते है Blogging kya hai या Blogging se paise kaise kamaye ? इसके अलावा आपने शायद कही blogger या wordpress के बारे में तो जरूर सुना होगा। पर क्या आपको पता है Blogger se paise kaise kamaye?

जैसा कि आपको पता है। पैसे कमाने के बहुत से तरीके होते है,और Internet से भी पैसे कमाने के बहुत तरीके होते है उन तरीको मे से एक हैं Blogging। Blogging भी Internet से पैसे कमाने का एक तरीका है। जिनसे आप घर बैठे पैसे कमा सकते है,

आप सभी का Blogging पर Intrest बढ़ रहा होगा और आप भी Blogging से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे होंगे। तो आज मैं आपको शुरू से लेकर आखिरी तक पूरा Detail में समझाऊंगा ताकि जो ब्लॉगिंग के बारे में कुछ नही जानते उन्हें कही और जाके पड़ने की जरूरत न पड़े। अगर आप ब्लॉगिंग से पैसे कमाना चाहते है तो आपको इस Field की सारी जानकारी होनी चाहिए ताकि Blogging करते वक्त आपसे कोई गलती न हों।

आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Blogging क्या है ? Blogging Se Paise Kaise Kamaye ?(How to earn money from blogging ) Blogspot se paise kaise kamaye?(How to earn money from blogspot)और Blog कैसे बनायें(How to make a blog) आदि अगर आप Blogging से पैसे कमाना कहते है तो इस पोस्ट को आखिरी तक पढ़े।

    Blogging क्या हैं ? What is Blogging

    Blogging se paise kaise kamaye

    ब्लॉगिंग क्या हैं? अपने द्वारा लिखे लेख को दूसरों के साथ share करना blogging कहलाता हैं। जैसे कि आपको किसी चीज़ के बारे में जानकारी हासिल करनी होती है तो आप क्या करते ? यकीनन आप सभी उसके बारे में गूगल में search करते है। और उसके बारे में आपको हजारो आर्टिकल मिलते है जिसे पढ़ के आप जानकारी हासिल करते है।

    उन सभी website को Blog कहते है। जो आपको किसी चीज़ के बारे में Detail में जानकारी प्रदान करते है। और उन Blog का भी कोई owner होता है। वो आपके लिए आर्टिकल लिखता हैं। उसके द्वारा आर्टिकल लिख कर जानकारी देना Blogging कहलाता है।

    Blogging करने के लिए आप सभी के पास एक Blog होना जरूरी हैं। और उससे पहले आपको ये Deside करना होगा की आप किस topic से अपना blog शुरू करना चाहते हैं। क्योंकि ब्लॉग कई प्रकार के होते है। जैसे :- Technology ,Health, finance , Personal ,General Etc.

    आपको सबसे पहले अपने Blog का Topic चुनना है कि किस विषय मे आप अपना ब्लॉग बनना चाहते है उसके बाद Blogging platform चुनना है। ब्लॉगिंग करने के लिए आपकक बहुत से platform मिलते है जैसे :-Blogger , wix , Wordpress Etc

    Blog कैसे बनाये? How to Make a Blog

    Blogspot se paise kaise kamaye

    जैसा कि आपको पता चल चुका होगा कि आपको Blogging से पैसे कमाने के लिए एक blog की जरूरत होगी। इसलिए blog बनाना जरूरी है blog दो तरीको से बना सकते है पहला free ब्लॉग और दूसरा paid blog आप दोनों blogger और wordpress पर फ्री ब्लॉग बना सकते है Blog बनाने के लिए आपको सबसे ज्यादा recommed Platform Blogger और Wordpress है। इसके अलावा भी आप अन्य platform का use कर सकते है।

    Wordpress पर blog कैसे बनाये?

    Wordpress पर एक ब्लॉग बनाने के लिए सबसे जरूरी है hosting और Domain। कुछ लोग सोचेंगे कि hosting और domain क्या है hosting आपके ब्लॉग के लिए intenet में जगह को कहा जाता है जैसे आप कोई दुकान खोलने के लिए कोई जगह किराये पर लेते है। वैसे ही हमे Internet पर website बनाने के लिए जगह खरीदनी होती है जिसे hosting कहते है। internet में website या blog के नाम को domain कहते है।

    Hosting खरीदने के बाद आपको C panel मिलता है, जिसमे आप अपने blog को बनाएंगे। Domain खरीदने के बाद आपको होस्टिंग और डोमेन दोनों को आपस मे connect करना पड़ता हैं। फिर आप C panel से wordpress download कर सकते हैं। अगर आपको hosting और domain को connect करने नही आता तो आप नीचे दी गयी वीडियो देख सकते है।


    Wordpress के अंदर आप सारे काम कर सकते है। theme design, site costmize, सारे plugin का उपयोग करके अपने blog को profestional blog बना सकते है 

    Free Blog कैसे बनाएं? (Free Blog Kaise Banaye)

    Free ब्लॉग आप दोनों ही platform में बना सकते है। Blogger में भी और Wordpress में भी। लेकिन हम आपको फ्री blog बनाने के लिए Blogger Website को recommend करेंगे। क्योकि new bloggers के लिए wordpress थोडा मुश्किल होगा उसमे बहुत से settings, plugins होते है। सभी new blogger को शुरुआत Blogger platform से करनी चाहिए। क्योकि यह आसान होता है और इसमे से आप on-page seo खुद कर सकते है और अच्छे से सिख सकते है। 

    उसके बाद आप धीरे - धीरे wordpress को  सीख कर  उसमे अपनी website transfer कर सकते है। ब्लॉगर पर फ्री वेबसाइट बनाने के लिए नीचे दिए instrctions को step - by - step follow करें:-

    1.सबसे पहले आपको Blogger.com site open करनी है फिर आपके सामने create a new blog का option दिखेगा उस पर click कीजिये।

    2.उसके बाद आपके सामने एक form ओपन होगा जिसमें आपको G-mail account और password डालकर login करना है।

    3.login करने के बाद आपको side में create a blog लिखा दिखेगा उस पर click करके आपको अपने blog का नाम डालना है और next पर click करके blog का url address डाल कर निकबे save बटन पर click करे।

    4.इतना करने के बाद आपका blog create हो जाएगा आप नीचे view ब्लॉग पे click करके अपने site को देख सकते है। 

    जब आप ब्लॉगर पर अपना नया ब्लॉग बनाते है तो blogger अपनी theme automaticly सेलेक्ट कर लेता है आप चाहे तो अपने ब्लॉग के theme  theme वाले section में जाके को change कर सकते है।

    उससे जरूरी आपके पास एक Laptop / computer होना चाहिए। आप चाहे तो mobile आए भी Blogging कर सकते है उसके लिए आपको chrome browser में Blogger. com को desktop mode में open करना होगा।

    आपको अपने ब्लॉग को अच्छे से design करना होगा ताकि आपका ब्लॉग दिखने में अच्छा दिखे। और important pages जैसे contact, about, privcy policy, को आप pages के section में जाके बना सकते है। इन तीनो pages को जरूर बनाइये।

    हमने आपको blogging करने के लिए blogger.com इस लिए recommend किया क्योंकि blogger मयूज़ करने में आसान है wordpress की अपेक्षा wordpress में आपको बहुत से settings मिलते है। जो एक new ब्लॉगर को समझने में कठिनाई होगी इसलिए सभी new ब्लॉगर को जो सिख रहे है और blogging से पैसे कमाना चाहते है। उन्हें blogger. com से start करना चाहिए।

    blog बनाने के बाद आपको अपने ब्लॉग पर थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी जैसे आपको daily post लिखना पड़ेगा और 2-3 दिन में भी पोस्ट कर सकते है लेकिन daily post करने से आपके ब्लॉग में ज्यादा traffic आने के chance होते हैं। और आपको post अच्छे से लिखनी होगी जो google में rank कर सके उदाहरण के लिए आप मेरा ये पोस्ट देख सकते है।

    फिर आपको अपने website को गूगल और yahoo जैसे search engine में submit करना होगा जिनसे आपके blog की पोस्ट google में दिखेगी। अब जानते है कि blogging se aise kaise kamaye ?

    Blogging Se Paise Kaise Kamaye?

    Blogging se paise kaise kamaye

    दोस्तो blogging से पैसे आप अपने Website में Ad दिखा के पैसे कमा सकते है इसके अलावा आप अन्य source से भी पैसे कमा सकते है। आज के इस पोस्ट में मैं आपको वो सारे तरीको के बारे में जानकारी दूंगा।  जिसकी मदद स आप blogging से Advertisment के अलावा भी पैसे कमा सकते है

    Blogging Se Paise Kaise Kamaye(How to Earn Money From Blogging):-

    1.Google Adsense

    Blogging से पैसे कमाने का ये पहला तरीका है और इसे प्रायः सभी लोग use करते है। आप जब किसी website को open करते है तो उसमें आपको Ads देखने को मिलते है जिससे उस website को कमाई होती है। और google adsense भी यही service देती है। इसके लिए आपको अपने website को google adsense से monitize करा के अपने website या blog में ad दिखा सकते है।

    अपने blog को monitize करने के लिए आपको adsense की policy का पालन करना होगा। google adsense 100$ होने पर पैसे देता है आप पैसे को direct बैंक में transfer कर सकते है

    बड़ी कंपनियां Google को पैसे देती है अपने प्रोडक्ट का Ad दिखाने के लिए Google का Ad Network Google  Adsense ये काम करता है। Google Adsense  से आप अपने ब्लॉग लो Monitize करके उसकी मदद से अपने blog में Ad दिखा सकते है और पैसे कमा सकते है।

    Google Adsense के अलावा आप अन्य Ad Network से भी अपने Blog को Monitize करके पैसे कमा सकते हैं। google adsense के बहुत से alternative है  जैसे Media.net, Propeller Ads, bulletProfit, Adversal, Amazon Display Ads इसी तरह के बहुत से Ad Network है जिनका Use करके आप अपने Website या Blog में Ad दिखा सकते है। या किसी कारण से आपका Adsense Disable हो गया है या आपके blog पर Approval नही मिल रहा है तो आप Google Adsense के Alternative का Use कर सकते है।

    Ad Networks से आपको आपके Blog के Traffic के आधार में पैसे मिलते है अगर ब्लॉग का ट्रैफिक ज्यादा है तो Ad Network अपने CPC ,CRM, और CTR के हिसाब से पैसे देती है।

    2.Affiliate Marketing

    Affiliate Marketing अभी के समय मे blogging से पैसे कमाने का अच्छा तरीका है सही मायनों में बताए तो Affiliate marketing से google adsense से ज्यादा कमाई की जा सकती है। क्योकि इसमे आपको affiliate link देना होता है post में और वह से कोई कुछ खरीदता है तो उसके बदले आपको commition मिलता है।

    Affiliate marketing करने के लिए आपको किसी Company का Affliate Program Join करना पड़ता है। जैसे कि :- Amazon affiliate program , domain affiliate program , hosting affiliate program,

    इन affiliate program को join करके आप affiliate link अपने article में दे सकते है यदि वहा से कोई उसे purchase करता है तो आपको commition मिलेगा। जिससे आप पैसे कमा सकते हैं। 

    आप Amazon या Flipkart जैसे E-Commers websites के कुछ Popular Categary जैसे Fashion, Electronic, Books etc का Affliate Progam Join करके अपने Blog पे उनका Affliate Link लगा के पैसे कमा सकते हैं। E-Commers Website में लगभग सारे Product होते है। जिनमे आपको कमीशन उसकी कीमत के आधार पर मिलते हैं

    3.Sponsor/Paid Post 

    sponsor post से भी आप पैसे कमा सकते है। अगर आपके blog में अच्छा traffic आता है। और आपके blog की social following भी ज्यादा है तो popular brands की मदद से आप पैसे कमा सकते है।

    brands अपने products sell करने के लिए ऐसे ही social following और अच्छे traffic वाले ब्लॉग को contact करती है अपने product के बारे में दुसरो को बताने के लिए जिसके बदले आप अच्छे खासे पैसे charge सकते है। वे अपने Brand के तहत पोस्ट लिखने को कहती है इसके बदले वे आपको पैसे देती है।

    4.Sell Online Course

    आपने social media में बहुत से लोगो को देखा होगा जो अपने course join करने को कहते है। जिसमे वे अपने course के बदले पैसे charge करते है। आप भी किसी field में अच्छी जानकारी रखते है। तो आप भी अपने course को online sell करके अच्छे पैसे कमा सकते है।

    onilne course की मांग आज कल बहुत बढ़ रही है लोग घर बैठे paid course ढूंढते है जिसे वे आसानी से समझ सके इसलिए आप में भी कोई skill है तो आप भी online course sell कर सकते है

    online course sell करने के लिए आप अपने blog में अपने course की list बना के दिखा सकते है। Audience को जो course सीखना होगा वह आसानी से सिख सकेगा।

    5.Website या Blog Sell

    अगर आप website बनाना जानते है और आपको on-page, off-page SEO करने आता है। तो गूगल पर rank करना ज्यादा मुश्किल नही होगा। ऐसे में आप अपने blog को बेच सकते है। और उसके बदले अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

    कुछ लोग Ready made website खरीदते है। आप website बेचने के लिए Flipa और fiver जैसे freelancing sites का उपयोग कर सकते है। इन website में ready made Blog खरीदे बेचे जाते है और adsense approve blog भी खरिदे बेचे जाते है इसमें आपके जिसे आपके website को खरीदने में intrest होगा वो आपसे contact करेगा।

    6.Guest Post/Backlink

    अगर आप blogging करते है तो आपको backlink के बारे में जरूर पता होगा कि ये आपके website के लिए कितना जरूरी है आपको google में रैंक करने के लिए backlink बनाना पड़ता है ऐसे में Blogger चाहेंगे है कि  उन्हें किसी website से जिसकी traffic अच्छी हो और जिसका DA PA अच्छा हो वहा से backlink मिल जाये।

    जब आपके blog में अच्छी traffic आता है तो कई छोटे blogger आपको guest post के लिए contact करते है। आप अपने blog में Guest post करने के पैसे ले सकते है। इससे उन्हें भी फायदा होता है और आपको भी।

    Guest post के बारे में आप अपने blog में किसी ऐसी जगह पर बता सकते है जहाँ audience का ध्यान जाए। इस तरह से आप Guest post/backlink देके पैसे कमा सकते है

    7.Service

    Service देकर आप अपने blog से पैसे कमा सकते है। आपके अंदर जो skill है उसे आप दूसरों को service देके बदले में पैसे ले सकते है। जैसे:-  Content Wrighting ,  Seo ,Site Costmization , wordpress setup , आदि में तो आप ऐसे service दूसरे लोगो को दे सकते है।

    कई लोगो इस field में नए होते है तो उनको इन सब के बारे में सीखना होता है। तो आप उन लोगो को ऐसे service देकर उसके बदले में पैसे चार्ज कर सकते है।

    आप अपने Expertise को list बना के  Blog में दिखा सकते है अगर किसी को List के आधार से help चाहिए होगी तो वो आपको contact करेगा। इसके आप पैसे कमा सकते है। 

    Blogspot Se Paise Kaise Kamaye ?

    इसमे बताये 6 तरीको से आप अपने ब्लॉग से अच्छा-खासा income कर सकते है। आप बस आपको इसके लिए अपने blog को बेहतर बनाना होगा और अच्छे post लिखने होंगे। आप फ्री ब्लॉग से भी अच्छे पैसे कमा सकते है क्योंकि Content सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।

    उम्मीद करता हु की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके सवालो blogging se paise kaise kamaye ? blogspot se paise kaise kamaye ? blog se paise kaise kamaye? के जवाब में अच्छी जानकारी मिल गई होगी। 

    आपको post अच्छी लगी होगी तो social media में जरूर शेयर करें। 

    ब्लॉग से कितना पैसा मिलता हैं?

             Blog से आप हजारो लाखो          
        रुपये कमा सकते है यह आपके।       
        blog के Traffic पर निर्भर                
        करता है।।                                       

         फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये?   

       फ्री ब्लॉग आप blogger. com        
     की मदद से बना सकते है यह सबसे 
    अच्छा तरीका है फ्री ब्लॉग बनाने का 

        ब्लॉगिंग कैसे किया जाता है?  

    अपने द्वारा लिखे आर्टिकल इनटरनेट      
    के माध्यम से दूसरों के साथ शेयर करना 
    ब्लॉगिंग कहलाता है ब्लॉगिंग आप ब्लॉग 
    की मदद से करते है                              
     

      ब्लॉग से इनकम कैसे होती है?  

    ब्लॉग से इनकम google adsense   
    Affiliate marketing, Sponsor      
    Post आदि के द्वारा होती है             

    ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमा सकते है?

    Blogging से हजारो रुपये कमा सकते है
    यह ब्लॉग के traffic पर निर्भर करता है